
महिला हाकी टीम के नव नियुक्त कोच हरेंद्र सिंह ने अपने लक्ष्य तय कर दिये हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय महिलायें अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में जीत दर्ज करने के साथ 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने टीम के लिये छोटे छोटे समय और लंबे समय के लक्ष्य तय कर दिये हैं। छोटे लक्ष्यों में एशिया कप जीतना और अगले साल विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करना है। 2018 के लिये मेरा लक्ष्य एशियाई खेलों में जीत दर्ज करना और तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है। ’’ हरेंद्र ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह वास्तविक लक्ष्य हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे करियर में यह पहली बार है जब मैं महिला टीम को कोचिंग दूंगा और मैं इसे नयी चुनौती के रूप में देख रहा हूं। ’’ हरेंद्र ने कहा, ‘‘अनुशासन और शत प्रतिशत प्रतिबद्धता पहली प्राथमिकता होगी। मैं कुछ समय से इन लड़कियों का प्रदर्शन देख रहा हूं और इसका आधार काफी मजबूत है, इनका ध्यान केंद्रीत है और वे एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी को बखूबी समझती हैं क्योंकि ये तीन से चार साल से एक साथ खेल रही हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन्हें हर टूर्नामेंट में पदक के मजबूत दावेदारों के तौर पर खेलते हुए देखना चाहता हूं।’’
( Source – PTI )