
एक अदाकारा से मारपीट के मामले में अभिनेता दिलीप अभी भी जेल में हैं वहीं उनकी फिल्म ‘रामलीला’ का आज प्रदर्शन हुआ । इससे पहले उनकी फिल्म की रिलीज की तारीख कई बार बदली जा चुकी थी ।
करोड़ों रूपये की बहुप्रतीक्षित फिल्म की भव्य शुरूआत के लिए अभिनेता के प्रशंसक सुबह से ही कतारों में लगे हुए थे । सोशल मीडिया पर भी पिछले कुछ दिनों से चर्चा छिड़ी हुयी थी की क्या यह फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि अभिनेता एक गिरोह द्वारा कोच्चि में दक्षिण भारत की एक अदाकारा को अगवा किये जाने और उससे मारपीट के मामले में गिरफ्तार किये गए थे ।
हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने रामलीला के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर अदालत का रूख किया था लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिल पायी थी ।
मलयालम की महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही ‘रामलीला’ के निर्देशन की कमान नवोदित निर्देशक अरूण गोपी ने संभाली है और तोमिचन मुलाकुपदम ने इसका निर्माण किया है।
( Source – PTI )