अयोध्या विवाद के समाधान के लिए नया प्रस्ताव
अयोध्या विवाद के समाधान के लिए नया प्रस्ताव

अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए फैजाबाद के मंडलायुक्त के समक्ष एक नया प्रस्ताव रखा गया है जिसमें विवादित स्थल पर मंदिर और मस्जिद दोनों बनाने की बात कही गई है ।

दावा किया गया है कि याचिका पर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों से लगभग 10 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पलोक बसु इस पहल का नेतृत्व कर रहे हैं ।

मंडलायुक्त एवं विवादित स्थल के प्रबंधकर्ता सूर्य प्रकाश मिश्रा ने कहा, ‘‘मुझे अयोध्या विवाद के संबंध में एक ज्ञापन और हस्ताक्षरयुक्त प्रतियां मिली हैं । अभी मुझे इस पर फैसला करना है कि क्या किया जाना है ।’’ बसु ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय इसका संज्ञान लेगा ।

याचिका कल सौंपी गई जिस पर 10,502 लोगों के हस्ताक्षर हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उच्चतम न्यायालय में अधिकृत व्यक्ति :फैजाबाद मंडलायुक्त: के जरिए यह समझौता प्रक्रिया शुरू की है । हमें उम्मीद है कि शीर्ष अदालत शांति एवं सौहार्द की जन भावनाओं का सम्मान करेगी ।’’ बसु ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रस्तावित किया है कि विवादित स्थल पर राम मंदिर और मस्जिद दोनों होंगे।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 30 सितंबर 2010 को विवादित स्थल के दो हिस्से निर्मोही अखाड़ा तथा राम लला के ‘‘मित्र’’ को दिए जाने तथा एक हिस्सा मुसलमानों को दिए जाने का आदेश दिया था, जो उत्तर प्रदेश के सुन्नी सेंट्रल बोर्ड को गया ।

बसु ने कहा कि मुद्दे के समाधान का उनका ‘‘स्थानीय’’ प्रयास 18 मार्च 2010 को शुरू हुआ था ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *