पुराने 500 रुपए के नोट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे: वित्त मंत्रालय

पुराने 500 रुपए के नोट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे: वित्त मंत्रालय
पुराने 500 रुपए के नोट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे: वित्त मंत्रालय

बिजली बिल या दवा खरीदने के लिये 500 रपये के पुराने नोट कल मध्यरात्रि तक ही उपयोग किया जा सकता है। सरकार ने 15 दिसंबर के बाद इसके लिये समयसीमा नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

साथ ही पुराने नोट से मोबाइल रिचार्ज सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि लोग पुराने 500 रपये के नोट बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘पुराने 500 रपये के नोट के उपयोग को लेकर मिली छूट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगी।’’ इसका मतलब है कि पुराने 500 रपये के नोट दवा की दुकानों तथा बिजली बिल और पानी बिल आदि जैसे जनउपयोगी सेवाओं के भुगतान में नहीं किये जा सकेंगे।

सरकार पहले ही रेलवे या विमान टिकटों तथा पेट्रोल पंपों पर भुगतान एवं टोल प्लाजा पर पुराने 500 रपये के भुगतान की छूट को वापस ले लिया है।

सरकार ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रपये के नोटों पर पाबंदी लगाते हुए पहले 72 घंटों तक उपयोगी सेवाओं के बिलों के भुगतान के लिये पुराने नोटों के उपयोग की अनुमति दी थी। बाद में इस समय-सीमा को बार-बार बढ़ाया गया और अंतिम बार छूट 15 दिसंबर तक दी गयी।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!