राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: प्रमुख मोहन भागवत छह दिन की जयपुर यात्रा पर आज रात यहां पहुंचे।
आरएसएस सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख की यह नियमित यात्रा है, इस दौरान संगठनात्मक, कार्य और विस्तार के मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि भागवत कल जयपुर में भारती भवन में कार्यकारिणी और जयपुर, जौधपुर, चितौडगढ प्रांत के, प्रांत कार्यवाह और प्रांत प्रचारकों की बैठक लेंगे।
सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख 15 सितम्बर: को भारती भवन में पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों की कई बैठके लेंगे। रात को जामडोली में केशव विद्यापीठ जायेंगे और खंड कार्यवाह अभ्यास वर्ग समेत अन्य बैठकों में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि अगले दिन संघ प्रमुख संतों से भेट करेंगे, 18 सितम्बर को राजस्थान क्षेत्र की मातृशक्ति एवं घुमंतु जातियों के प्रमुखों की बैठक लेंगे और 19 सितम्बर को जयपुर से रवाना होंगे। उन्होने बताया कि सरसंघ प्रमुख का फिलहाल सार्वजनिक कार्यक्रम तय नहीं है।
( Source – PTI )