उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में एक भांग व्यापारी की कारोबार के झगड़े को लेकर सरेआम गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया शहर कोतवाली क्षेत्र के कमरियाबाग मोहल्ले के निवासी भांग व्यापारी आकाश जायसवाल (30) को मंगलवार रात शहर में नेबलेट तिराहा स्थित शराब की दुकान के पास मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं और भाग गये। आसपास के लोगों ने आकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के पीछे भांग के ठेकों की नीलामी का विवाद बताया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व जिले में भांग के ठेकों की नीलामी में आकाश के साथ-साथ दिनेश नामक व्यवसायी ने भी बोली लगाई थी। इसमें आकाश द्वारा बोली लगाने से भांग की दुकानों की नीलामी काफी ऊंचे दामों में हुई थी, जो दिनेश के पक्ष में गयी थी।
माना जा रहा है कि ठेका लेने के लिये मजबूरन ज्यादा दाम चुकाने की वजह से दिनेश का लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इसे लेकर दिनेश आकाश से दुश्मनी मान रहा था। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
( Source – PTI )