Home अपराध ट्रेन में बम की अफवाह, 16 लाख रुपये बरामद

ट्रेन में बम की अफवाह, 16 लाख रुपये बरामद

ट्रेन में बम की अफवाह, 16 लाख रुपये बरामद

जम्मू से पटना जाने वाली ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद जालंधर छावनी स्टेशन के निकट ट्रेन रोक कर जांच की गयी जहां बम की सूचना केवल अफवाह निकली और ट्रेन को गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है । इस बीच गाडियों की जांच के दौरान एक अन्य ट्रेन से 16 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं ।

फिरोजपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनुज प्रकाश ने भाषा को बताया, ‘‘आज सुबह आरपीएफ के नियंत्रण कक्ष में किसी ने फोन किया लेकिन उस समय उससे बात नहीं हो सकी क्योंकि वह मिस्ड काल थी । बाद में उसी नंबर से रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 पर फोन कर किसी ने दूसरी ओर जम्मू पटना सुपरफास्ट में बम होने की सूचना दी ।’’ प्रकाश ने बताया कि जिस समय ट्रेन में बम होने की सूचना मिली उस वक्त गाडी जालंधर छावनी स्टेशन में प्रवेश कर रही थी । इसके तत्काल बाद राजकीय रेल पुलिस को बम की सूचना दी गयी और जालंधर पुलिस के सहयोग से बम निरोधक दस्ते ने जांच की लेकिन कुछ भी नहीं मिला । रेल अधिकारी ने बताया कि इस बीच सेना का भी बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और दोबारा जांच की गयी लेकिन फिर भी बम नहीं मिला और यह सूचना केवल अफवाह साबित हुई । इस बीच सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया और गाडी को छावनी स्टेशन से दूर होशियारपुर लाइन पर ले जाया गया और वहां जांच की गयी ।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version