
राजस्थान भ्रष्टाचार ब्यूरो ने आज धौलपुर जिले के नगला खरगपुर की पटवारी ममता को कथित तौर पर पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरजीत सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पटवारी ममता ने पूर्व के मामले को खारिज करवाने एवं अपील करने की धमकी देकर परिवादी घूरे लाल से पांच हजार रूपये की कथित रिश्वत मांगी थी। सिंह ने बताया कि ममता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो ममता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )