
निगरानी बढ़ाए जाने के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के पठानकोट सेक्टर में रावी नदी से आज पाकिस्तान की एक खाली नाव पकड़ी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी है जो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गयी थी।’’ उन्होंने बताया कि यह नाव खाली है।
उन्होंने कहा कि पठानकोट सेक्टर में रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से शायद यह नाव बहकर इधर आ गयी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नाव ऐसे समय में जब्त की गयी है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण निगरानी कड़ी कर दी गयी है।
इससे पहले तटरक्षक बल ने दो अक्तूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था। उस पर नौ लोग सवार थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )