केरल के एक विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक
केरल के एक विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक

राष्ट्रीय हरित अधिकरण की वेबसाइट पर साइबर हमला किए जाने के एक दिन बाद आज एक समूह ने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया और इसपर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद‘ का नारा डाल दिया।

केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशियन स्टडीज :केयूएफओएस: के अधिकारियों ने कहा कि इस आज सुबह इस घटना पर गौर करने के बाद राज्य पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है।

केयूएफओएस के पंजीयक वी एम विक्टर जॉर्ज ने कहा, ‘‘इस घटना की गंभीर प्रकृति को देखते हुए हमने तत्काल ही सुरक्षा एजंेसियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने हमारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा डाल दिया था।’’ उन्होंने कहा कि वेबसाइट बनाने का काम चल रहा है और जल्दी ही इसे बहाल कर दिया जाएगा।

जिस समूह ने कल एनजीटी की वेबसाइट को हैक किया था, उन्होंने यह दावा किया था कि यह नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए लक्षित हमलों का ‘बदला’ है।

भारतीय सेना के विशेष बलों ने 29 सितंबर को लक्षित हमलों के दौरान नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *