Home अपराध कश्मीर के और इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया

कश्मीर के और इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया

कश्मीर के और इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया

यहां हजरतबल दरगाह तक अलगाववादियों के प्रस्तावित मार्च को रोकने के लिए कश्मीर के कुछ और इलाकों में आज कफ्र्यू लगा दिया गया। घाटी में लगातार 28वें दिन जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हजरतबल की ओर मार्च के कुछ तत्वों के आह्वान के मद्देनजर पूरे श्रीनगर जिले में कफ्र्यू लागू किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गंदेरबल, बडगाम, अनंतनाग कस्बे, अवंतिपुरा, कुलगाम कस्बे, सोपोर छोड़कर बारामूला जिले, शोपियां कस्बे, बांदीपुरा के कालूसा और हंदवाड़ा के इलाकों में भी कफ्र्यू लगा दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि शेष घाटी में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर एहतियातन रोक लगाई गई है ताकि कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हुए संघषरें में आम नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद और प्राधिकारियों द्वारा लागू प्रतिबंधों के कारण घाटी में लगातार 28वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा।

( Source – पीटीआई-भाषा )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version