
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के जुलाई में एक संघर्ष में मारे जाने के बाद से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते श्रीनगर के कुछ इलाकों में कफ्र्यू और कश्मीर के बाकी इलाकों में प्रतिबंध जारी रहने से आज लगातार 59वें दिन घाटी में जन जीवन बाधित रहा ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया , ‘‘ आज श्रीनगर शहर के सात थानाक्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया। ’’ उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख इलाकों के पांच थानाक्षेत्रों में कफ्र्यू जारी रहा, जबकि शहर के बाहरी इलाके के बटमालू और मैसूमा में भी आज सुबह प्रतिबंध लगाया गया ।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ ऐसा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है। ’’ उन्होंने बताया कि घाटी के बाकी इलाकों में लोगों की आवाजाही पर कफ्र्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। ’’ घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में अभी तक 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं । जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए कल यहां सर्वदलीय शिष्टमंडल भी मौजूद था।
( Source – पीटीआई-भाषा )