उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने उफनायी गंगनहर में कथित रूप से छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव में बह गये ।
मंगलौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यहां गंगनहर पर बने आसफनगर पुल पर कल एक युवक और युवती स्कूटर पर सवार होकर पहुंचे । वहां कुछ देर बात करने के बाद युवती ने कथित रूप से नहर में छलांग लगा दी । युवती के पीछे-पीछे युवक ने भी छलांग लगा दी ।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस के जवानों की मदद से तलाशी अभियान चलाया लेकिन, दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।
पुलिस ने बताया कि मौके पर मिले स्कूटर की मदद से युवक और युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )