
सेक्टर-8 स्थित ट्योटा कार के शोरूम से कथित रूप से 67 लाख रूपए की धोखाधड़ी करके भागे कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सेक्टर-8 स्थित ट्योटा शोरूम के एक अधिकारी ने 15 नवंबर को थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इनके यहां एकाउंट विभाग में काम करने वाला अमित कुमार सक्सेना 67 लाख रूपए धोखाधड़ी करके लेकर भाग गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज अमित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से 7 लाख 17 हजार रूपए नगद बरामद किया है। उसने पांच लाख 40 हजार रूपए अपने बैंक के एकाउंट में जमा करा दिया है। एसपी ने बताया कि करीब 44 लाख रूपए की उसने गाजियाबाद में प्रोपर्टी खरीदी है। उक्त प्रॉपर्टी के कागजात पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।
( Source – PTI )