
केंद्र के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंक खातों और एटीएम से रूपये निकालने की सीमा तय किये जाने के बाद ओडिशा के कुछ इलाकों में माल ढुलाई का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कमी का खतरा पैदा हो गया है।
गंजम जिला ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जेना ने बताया कि नोटबंदी के बाद से जिले में 70-80 प्रतिशत ट्रक नहीं चल पा रहे हैं क्योंकि सरकार ने एक सप्ताह में बैंक खाते से रूपये निकासी की सीमा 24,000 रूपये तक की है।
उन्होंने कहा कि एटीएम से निकले 2000 रूपये के नोट का छुट्टा प्राप्त करने में भी मुश्किल आ रही है। इस वजह से ट्रक मालिकों ने अपने वाहनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है क्यांेकि विशाखापत्तनम से बरहमपुर तक माल की ढुलाई में 15,000-20,000 रूपये तक की जरूरत पड़ती है।
जेना ने बताया कि ईंधन, चालक की तनख्वाह और अन्य शुल्क के रूप में ये रूपये खर्च होते हैं।
( Source – PTI )