
सीबीआई ने छात्रों के दाखिले के वास्ते सरकारी जांच के घेरे के तहत झज्जर के एक चिकित्सा कॉलेज को अनुमति दिलाने में भ्रष्ट तरीकों के कथित इस्तेमाल के लिए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नरेंद्र सिंह, कुंवर निशांत सिंह, दोनों वसंत कुंज निवासी तथा वैभव शर्मा और वी के शर्मा , नोएडा निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वैभव, वी के शर्मा और निशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोप है कि नरेंद्र और निशांत चिकित्सा कॉलेज को मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से वी के शर्मा और वैभव के संपर्क में थे ।
सीबीआई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कमतर सुविधाएं और जरूरी मापदंडों को पूरा नहीं कर पाने के लिए झज्जर में वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एंड हॉस्पिटल उन 46 कॉलजों में है जिसे सरकार ने एक या दो साल के लिए छात्रों का दाखिला करने से रोक दिया है।
( Source – PTI )