
सीबीआई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते आज एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर तलाशी ली।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय और उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी दिल्ली और देहरादून में चार स्थानों पर तलाशी ले रही है।
( Source – PTI )