Home अपराध माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच...

माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच जुलाई

Kingfisher chairman Vijay Mallya arriving to address a media conference to explain the airline's plans to stay afloat in Mumbai on Tuesday. *** Local Caption *** Kingfisher chairman Vijay Mallya arriving to address a media conference to explain the airline's plans to stay afloat in Mumbai on Tuesday. Express Photo By Dilip[ Kagda.15112011. Mumbai.
माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच जुलाई

स्थानीय अदालत ने आज जीएमआर हैदराबाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के संकटग्रस्त उद्योगपति विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स के खिलाफ दो चेक बाउंस मामलों संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तरीख पांच जुलाई तय की है।

विशेष मजिस्ट्रेट अदालत का दो चेक बाउंस मामलों में दोषी पाए गए माल्या के लिए सजा की मात्रा तय करने के संबंध में फैसला करना बाकी है।

अदालत ने 20 अप्रैल को माल्या और अन्य को 50-50 लाख रूपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में दोषी करार दिया था।

अदालत ने पुलिस को माल्या को अदालत में उपस्थित करने का निर्देश देते हुए वारंट जारी किया था। माल्या अदालत में मौजूद नहीं थे और वह देश छोड़कर बाहर चले गए हैं।

मुंबई पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि वारंट आरोपी के तय पते पर नहीं दिया जा सका क्योंकि इसे बैंक ने सील कर दिया है और इन परिसरों में किंगफिशर के अधिकारी-कर्मचारी नहीं है इसलिए वारंट वापस हो गए।

इसके बाद न्यायाधीश एम कृष्ण राव ने आज इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच जुलाई तय कर दी और याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वह नए वारंट जारी करने के लिए आरोपियों का सही पता दे।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version