
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा और इस अंचल को पूर्णतः दस्यु मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा।
सतना जिले के ग्राम मझगवां में अन्त्योदय-सह-स्वास्थ्य सम्मेलन को कल संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा।’’ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चित्रकूट क्षेत्र में सख्ती से दस्यु उन्मूलन अभियान चलाया जाये और इस अंचल को पूर्णतः दस्यु मुक्त क्षेत्र बनाकर अमन और चैन स्थापित किया जाये।
चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डकैतों को किसी भी तरह से पनाह या मदद देने वालों के विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
(Source – PTI )