अपराध

कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर के शिप्रा पथ थाने के कास्ंटेबल शिवकुमार को पचास हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अधिकारी नरपत राम के अनुसार कांस्टेबल शिवकुमार ने परिवादी से उसके और उसके पिता के नाम दर्ज मामले में उसका पक्ष मजबूत करने, पिता का नाम आरोपी से हटाने और दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के एवज में पचास हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।

आरोपी थाने की विशेष जांच दल का सदस्य है। ब्यूरो ने शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। ब्यूरो ने रिश्वत की रकम जब्त कर ली है।

( Source – PTI )