
अभिनेता एवं फिल्मकार महेश मांजरेकर को लगता है कि बॉलीवुड कलाकारों का मराठी सिनेमा की ओर अचानक से झुकाव बढ़ा है और वह उम्मीद करते हैं कि वे मराठी सिनेमा में हिंदी फिल्म जगत से अलग कुछ नया लाएंगे।
‘नटसम्राट’ के निर्देशक ने कहा कि हाल में कई मराठी फिल्मों के काफी लोकप्रिय होने के बाद सभी बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं।
मांजरेकर ने कहा, ‘‘प्रियंका चोपड़ा ने एक मराठी फिल्म का निर्माण किया है। वहीं जॉन अब्राहम ने भी कहा है कि वह मराठी फिल्म बनाना चाहते हैं। अचानक सभी बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं। शाहरूख खान, रोहित शेट्टी भी मराठी फिल्म करना चाहते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वह यहां भी अपने जैसी :बॉलीवुड: फिल्मों का निर्माण करके बाजार खराब नहीं करेंगे।’’ अभिनेता ने यह बयान मुंबई प्रेस क्लब के ‘मेकओवर ऑफ मराठी सिनेमा’ संबंधी ‘नॉलेज सीरीज’ के दौरान कल शाम दिया।
( Source – PTI )