अपराध

मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिले की चौमूं पुलिस ने आज पांच वर्षीय मासूम के साथ छेडछाड करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया।

चौमू थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्ण दत्त शर्मा द्वारा पीडिता के घर में घुस कर छेडछाड करने के दौरान पीडिता के चिल्लाने पर घटना की जानकारी मिली। पीडिता के दादा ने आरोपी को पहचाना और शिकायत दर्ज करवाई।

उन्होंने बताया कि पीडिता को मेडिकल जांच के लिये भेजा गया है, दुष्कर्म की पुष्टि अभी तक नही हुई है। आरोपी के खिलाफ पोस्को के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

( Source – PTI )