
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मार ली।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर ‘भाषा’ को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंदापारा गांव स्थित सीआरपीएफ के 231वीं बटालियन के शिविर में जवान वाय एस सतीश ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक राज्य के धारवाड़ निवासी सतीश आज सुबह अपने बैरक में था। इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों और अधिकारियों ने सतीश के बैरक में गोली चलने की आवाज सुनी। जब जवान और अधिकारी बैरक में पहुंचे, तब उन्होंने देखा कि सतीश ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है और वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है।
इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सतीश की आत्महत्या के कारणों के संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सतीश के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )