
सीआरपीएफ ने आज कहा कि वह वीडियो ‘‘प्रामाणिक’’ है जिसमें नौ अप्रैल को श्रीनगर संसदीय सीट के लिए उपचुनाव के दौरान कुछ युवक जवानों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही बल ने कहा कि उसने जांच शुरू कर दी है और इस मुद्दे से ‘‘सख्ती’’ से निपटा जाएगा।
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह साही ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘जांच के दौरान, हमें पता लगा कि यह वीडियो प्रामाणिक है। हमने घटना के स्थान तथा इसमें शामिल बल की कंपनी की पहचान कर ली है।’’ उन्होंने कहा कि यह घटना मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के छडूरा विधानसभा क्षेत्र के क्रालपोरा इलाके में हुयी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी तथ्य एकत्र कर लिए हैं और आधिकारिक रूप से छडूरा पुलिस स्टेशन को अवगत करा दिया गया है। हम भी एक प्राथमिकी दर्ज करेंगे।’’ अधिकारी ने कहा कि बल इस मामले को मजबूती से देखेगा। विस्तृत ब्यौरा देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के साथ हम कानूनी तरीके से निपटेंगे।
( Source – PTI )