Home दिल्ली दिल्ली की विरासत का दीदार करायेगी मेट्रो

दिल्ली की विरासत का दीदार करायेगी मेट्रो

दिल्ली की विरासत का दीदार करायेगी मेट्रो

दिल्ली वॉक के जरिये राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक स्थलों तक सैलानियों की पहुंच दिल्ली मेट्रो द्वारा आसान बनाने के प्रयोग की कामयाबी के बाद अब इस परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने दिल्ली वॉक के पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद आज नवंबर महीने के लिये आठ टूर कार्यक्रम जारी किया है। डीएमआरसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक इस महीने प्रत्येक सप्ताहांत आयोजित दिल्ली वॉक में मुगलकालीन दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है।

इसके तहत चार नवंबर से शुरू हो रहे दिल्ली वॉक में इस महीने पुरानी दिल्ली स्थित विश्व विरासत स्थल लाल किला के अलावा जामा मस्जिद, चांदनी चौक और चावड़ी बाजार की सैर करायी जायेगी। प्रत्येक स्थल के लिये दो दिन दिल्ली वॉक का कार्य्रकम बनाया गया है। इसमें लाल किले के लिये चार और 18 नवंबर को, जामा मस्जिद के लिये पांच और 19 नवंबर को, चांदनी चौक में 11 और 25 नवंबर को और चावड़ी बाजार में 12 और 26 नवंबर को आयोजित दिल्ली वॉक के जरिये घुमाया जायेगा।

डीएमआरसी और दिल्ली दर्शन से जुड़ी संस्था ‘‘दिल्ली वॉक’’ के साझा प्रयास से राष्ट्रीय राजधानी स्थित के ऐतिहासिक महत्व से पर्यटकों को रूबरू कराया जाता है। दिल्ली वॉक में पर्यटकों के समूह को संबद्ध स्थल पर परिचर्चा एवं अन्य गतिविधियों द्वारा ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया जाता है। दिल्ली वॉक में शामिल होने के लिये सैलानियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version