एक करोड़ बहत्तर लाख की बिजली चोरी पकड़ी

एक करोड़ बहत्तर लाख की बिजली चोरी पकड़ी
एक करोड़ बहत्तर लाख की बिजली चोरी पकड़ी

जयपुर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल ने कालवाड़ उपखण्ड में हाथोज स्थित वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में छापा मारकर मीटर से छेडछाड़ करके बिजली चोरी करने का मामला पकड़ा है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार बोहरा ने बताया कि जयपुर जिला वृत के अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण बी.एल. जाट ने मंगलवार को वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के विद्युत मीटर की जांच की। उसमें उपभोक्ता ने मीटर को पीछे से काटकर विद्युत उपभोग का रिकाडिर्ंग साठ प्रतिशत धीमा कर रखा था।

सतर्कता जांच टीम द्वारा मौके पर ही सतर्कता जांच रिपोर्ट भर कर एवं कनेक्शन काट कर मीटर को जब्त करने की कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के इस मामले में एक करोड़ बह}ार लाख रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया है।

उपभोक्ता को बिजली चोरी के मामले में एक करोड़ बह}ार लाख रुपए की सिविल लाईबलिटी जमा कराने का नोटिस दिया गया है, जिसके सात दिन में जमा नहीं कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!