
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने उत्तर प्रदेश में एक और 660 मेगावाट की कोयला आधारित सुपर क्रिटिकल ताप बिजली इकाई चालू की है।
भेल ने बयान में कहा कि पिछले 15 माह में कंपनी ने उत्तर प्रदेश राज्य में 4,300 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता जोड़ी है। इस यूनिट को चालू करने से उत्तर प्रदेश में बिजली की उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
यह इकाई उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले की बारा तहसील में स्थित तीन गुना 660 मेगावाट के प्रयागराज सुपर ताप बिजली परियोजना में चालू की गई है। इस परियोजना का स्वामित्व जयप्रकाश पावर वेंचर्स लि. की अनुषंगी प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लि. :पीपीजीसीएल: के पास है।
( Source – पीटीआई-भाषा )