
राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: ने यहां दो लोगों के पास से 3.90 लाख रपये के जाली नोट जब्त किये।
पुलिस ने बताया कि कल शहर के कनीर मोरे इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान 2,000 रपये में ये जाली नोट जब्त किये गये।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालदा जिले में बैसननगर क्षेत्र के रहने वाले दोनों लोगों पर बांग्लादेश में एक जाली नोट रैकेट से संबंध होने का संदेह है।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अर्नब घोष ने बताया कि इस बीच, कल छापा मारने के दौरान जिले में कालियाचक और बैसननगर पुलिस थानों से दो लोगों को एक किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.5 क्विंटल अफीम के बीज और 500 किलोग्राम गांजा रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 7.50 लाख रपये भी बरामद किये।
( Source – PTI )