
भारतीय फुटबाल टीम एक पायदान चढकर ताजा फीफा रैंकिंग में दो दशक में पहली बार 100वें स्थान पर पहुंच गई ।
भारत 21 साल में पहली बार और आजादी के बाद छठी बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचा है । यह अप्रैल 1996 के बाद फीफा रैंकिंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । भारत की सर्वोच्च फीफा रैंकिंग 94 रही है जो फरवरी 1996 में मिली थी ।
एएफसी रैंकिंग में भारत 11वें स्थान पर बना हुआ है ।
राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा ,‘‘ जब तक हम रैंकिंग में तरक्की कर रहे हैं, मैं खुश हूं । हम सही दिशा में जा रहे हैं । आगे बड़े मैच हैं जिन्हें हलके में नहीं ले सकते लिहाजा आत्ममुग्ध होने की जरूरत नहीं है ।’’ भारत ने इस साल एशियाई कप क्वालीफायर में म्यामां को 1 . 0 से हराया जो 64 साल में उस पर मिली पहली जीत है ।
( Source – PTI )