जमशेदपुर के सकची इलाके के एक निजी स्कूल के एक क्लासरूम के अंदर ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने एक सहपाठी को आज गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि स्कूल में प्रार्थनासभा से पहले जब दोनों छात्र एक बेंच पर बैठे हुये थे तब इनमें से एक ने दूसरे पर गोली चला दी। छात्र ने गोली चलाने के बाद भागने की कोशिश की लेकिन स्कूल गार्ड ने उसे पकड़ लिया।
छात्र के पास से पिस्तौल बरामद कर लिया गया है और घायल छात्र को टाटा मेन अस्पताल :टीएमएच: में भर्ती कराया गया है।
सकची पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया, ‘‘हम घटना के पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं।’’ घटना की वजह से स्कूल का कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है।
( Source – पीटीआई-भाषा )