[ File # csp5824534, License # 1894429 ] Licensed through https://www.canstockphoto.com in accordance with the End User License Agreement (https://www.canstockphoto.com/legal.php) (c) Can Stock Photo Inc. / rudall30
मानसरोवर हत्या मामला : पांच व्यक्ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी के मानसरोवर पार्क में अक्तूबर में एक बुजर्ग महिला, उसकी तीन बेटियों और उनके सुरक्षा गार्ड की उनके घर पर हत्या करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि अपराध शाखा ने ये गिरफ्तारियां की हैं। हत्या की वजह लूटपाट बताई गई है।

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त आर पी उपाध्याय ने बताया कि पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्ति सुरक्षा गार्ड से संबंधित है। इस सुरक्षा गार्ड का भी महिला के साथ कत्ल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि ये हत्याएं लूटपाट के इरादे से की गई थीं।

बीते सात अक्तूबर को उर्मिला जिंदल (82), उनकी बेटी संगीता गुप्ता (56), नूपुर जिंदल (48), अंजलि जिंदल (38) तथा उनके सुरक्षा गार्ड राकेश (42) के शव मिले थे। शवों पर चाकू से कई बार वार करने के निशान थे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *