अपराध

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नवनिर्मित जेल से तीन कैदी फरार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नवनिर्मित जेल से तीन कैदी फरार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नवनिर्मित जेल से तीन कैदी फरार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बेहद चाक-चौबन्द निगरानी इंतजामात से लैस मानी जाने वाली नवनिर्मित जिला जेल से तीन कैदी फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने आज यहां बताया कि डकैती के मामले में जिला कारागार में बंद किये गये जितेन्द्र, चन्द्रशेखर तथा उनका एक साथी कल देर रात जेल से फरार हो गये। वे तीनों गाजीपुर जिले के निवासी हैं। उनकी तलाश के लिये पुलिस की टीमें उनकी मौजूदगी की संभावना वाले स्थानांे पर लगातार दबिश दे रही है।

जेल के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात कैदियों की गिनती में तीन बंदियों के नहीं पाये जाने पर मामले की जानकारी हुई। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने अपने उच्च अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।

मालूम हो कि आजमगढ़ जिले के इटौरा इलाके में स्थित नयी जिला जेल में कैदियों को चार माह पहले पुरानी जेल से स्थानान्तरित किया गया था। इस जेल को आधुनिक निगरानी संसाधनों से लैस बताया गया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )