स्पिनर अमित मिश्रा के चार विकेट के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन से वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अ5यास मैच आज ड्रा पर छूटा ।
शाइ होप का नाबाद शतक दूसरे और आखिरी दिन मेजबान पारी का आकषर्ण रहा । मैच खत्म होने पर वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने सात विकेट पर 281 रन बनाये थे ।
वेस्टइंडीज के लिये सात टेस्ट खेल चुके होप ने क्रीज पर 355 मिनट बिताकर 229 गेंदों का सामना किया । उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाये ।
भारत के लिये सिर्फ लेग स्पिनर मिश्रा ही प्रभावी प्रदर्शन कर सके जिन्होंने 67 रन देकर चार विकेट लिये । इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 258 रन बनाये थे ।
कल हुई बारिश के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों के पास हालात का फायदा उठाने का मौका था लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके । भुवनेश्वर कुमार और चोट के बाद लौटे मोहम्मद शमी ने आगाज अच्छा किया लेकिन लय कायम नहीं रख सके । कुमार ने मेजबान कप्तान लियोन जानसन को पवेलियन भेजा ।
दूसरी ओर शमी ने आफ स्टम्प के बाहर बल्लेबाजों को परेशान किया । इसके बाद हालांकि भारतीय गेंदबाज दिशाहीन हो गए । उन्होंने आफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की जिसके बाद विराट कोहली ने ईशांत शर्मा और उमेश यादव को उतारा । इन दोनों को भी कामयाबी नहीं मिली ।
लंच से पहले मिश्रा ने तीन ओवर फेंके और लंच के बाद मिश्रा ने चंद्रिका को आउट किया । इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड अगली गेंद पर स्टम्प आउट हुए ।
( Source – पीटीआई-भाषा )