आसाराम के एक करीबी सहयोगी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। आसाराम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले के एक गवाह की हत्या के सिलसिले में आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के आरोपी नीरज कुमार द्वारा मुहैया कराई गयी सूचना के आधार पर एक पिस्तौल जब्त की गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद, उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसके नाम से एक वारंट भी जारी किया गया।
गुप्ता की यहां 11 जनवरी 2015 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
( Source – पीटीआई-भाषा )