प्रांतीय सेना के मुख्यालय में तैनात 34 वर्षीय एक हवलदार ने आज अपनी सर्विस रायफल से खुद को सीने में दो बार गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुनील पाटोले ने अपने माता-पिता और भाई के लिए मराठी में एक सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में इस कदम के लिए पारिवारिक वजहें बताई हैं।
उन्होंने बताया कि पाटोले ने सुसाइड नोट में परिवार वालों से माफी मांगते हुए कहा कि वो और काम नहीं करना चाहता।
पाटोले नासिक का रहने वाला है।
वह उच्च न्यायालय के पास शेरशाह रोड पर प्रांतीय सेना के मुख्यालय में तैनात था। उन्होंने बताया कि पाटोले ने शाम करीब सात बजे खुद को एके-47 से गोली मार ली। उसे फौरन डलहौजी रोड स्थित आम्र्ड फोर्स क्लीनिक ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
( Source – PTI )