हिमालयन विश्वविद्यालय जो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित है जंहा पर देश के हर कोने से छात्रों का जमावड़ा रहता हैऔर हो भी क्यों न जिस तरह से इस विश्वविद्यालय ने इतनी ऊचाईयों को जो छुआ है।जब आप एक बार विश्वविद्यालय में प्रवेश करते हैं तो इस तरह लगता मानों जन्नत में आ गये।आपको बता दे की यंहा के छात्रों को सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।जो एक छात्र को छात्र जीवन में आवश्कता होती है।आपको बता दें की इस विश्वविद्यालय का इतना स्वच्छ वातारण है शायद ही कंही और विश्विद्यालय में हो।इस विश्वविद्यालय में खेल ग्राउंड और मेडिकल जैसी 24 घंटे सुविधा मौजूद है जिससे किसी को दिक्कत न हो।यंहा आपको लैब ,ग्राउंड , कैंटीन , सुरक्षा, मेडिकल , जैसी सभी सुविधाएं आपको मिलेगी। यंहा पौष्टिक खाना दिया जाता है जिससे हर छात्र को आपना मन पसंद खाना मिल सके। यंहा छात्र खेल ग्राउंड में टेबल टेनिस , क्रिकेट, बैडमिंटन ,बास्केटबाल जैसे खेलों का छात्र आनंद ले सकते हैं।आप यंहा लाइब्रेरी से आपके कोर्स से संबंधित पुस्तकें और देश दुनिया के बड़े