ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में एक 20 वर्षीय युवक की वेहलाना गांव में उस लड़की के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी जिसके साथ उसके कथित तौर पर प्रेम संबंध थे।
पुलिस ने बताया कि नाजिम की गोली मारकर हत्या की गई। लड़की के परिवार के सदस्यों ने कल रात उन्हें अकेले घर में साथ पाया था।
पुलिस अधीक्षक :अपराध: प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता अरविन्द, चाचा प्रवीण और भाई प्रदीप और दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रवीण और प्रदीप को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और उनके पास से अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल भी जब्त किया गया।
गुप्ता ने बताया कि अरविन्द और प्रदीप अभी तक फरार है और उनकी तलाश जारी है जबकि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वारदात के बाद तनाव के चलते गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है और पुलिसकर्मियांे को किसी भी अप्रिय स्थिति को विफल करने के लिए तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों के पिछले कई महीनोंे से संबध थे। जिसको लेकर लड़की के परिवार को आपत्ति थी।
( Source – पीटीआई-भाषा )