
जेएनयू छात्रा का कथित तौर पर पीछा करने वाले 26 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज बताया कि मुनीरका गांव के रहने वाले आरोपी शैलेश कुमार को कल जेएनयू परिसर के अंदर स्थित महिला छात्रावास के बाहर से गिरफ्तार किया गया।
कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़ित से बात करने की कोशिश की थी लेकिन छात्रा ने उससे बात करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते गुस्से में आकर उसने पीड़िता का पीछा करना शुरू कर दिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह करीब 15 दिनों से उसका पीछा कर रहा है और यहां तक वह कॉलेज परिसर के सुरक्षा को तोड़कर छात्रावास के बाहर भी आ जाता है।
अपने छात्रावास के बाहर आरोपी को खड़ा देख उसने तुरंत कॉलेज सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को हमें जेएनयू परिसर के अंदर महिला छात्रावास से पीछा करने वाले के बारे में पीसीआर पर फोन आया था। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुका है और स्थानीय इलाके में एक दुकान पर काम करता है।’’
( Source – PTI )