Home राजनीति मुंबई पहुंचे कोविंद, विधायकों एवं सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे

मुंबई पहुंचे कोविंद, विधायकों एवं सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे

मुंबई पहुंचे कोविंद, विधायकों एवं सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे

राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद विधायकों एवं सांसदों की एक बैठक को संबोधित करने के लिये आज मुंबई पहुंच गये।

केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गड़करी, रामदास अठावले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समेत भाजपा के नेताओं ने यहां मुबई हवाईअड्डे पर कोविंद का स्वागत किया।

कोविंद हवाईअड्डे से दक्षिण मुंबई स्थित गरवाड़े क्लब के लिये रवाना हो गये। यहां उनका राजग के सांसदों एवं विधायकों की एक बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

भाजपा नेता ने बताया, ‘‘बैठक एवं दोपहर के भोजन के उपरांत, कोविंद मुबई के लिये रवाना होंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि कोविंद का शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करने का कोई कार्यक्रम नहीं है।

उल्लेखनीय है कि संप्रग की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल शिवसेना के तत्कालीन अध्यक्ष बाल ठाकरे से उनके उपनगर बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात के लिये पहुंचे थे। पिछले दो चुनाव के दौरान शिवसेना ने इस सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिये राजग से अलग जाकर मतदान किया था, जबकि वह राजग गठबंधन में शामिल थी।

उद्धव ठाकरे ने पिछले माह शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक के बाद कोविंद के पक्ष में पार्टी के समर्थन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘ कोविंद अच्छे प्रत्याशी हैं, और साधारण परिवार के सीधे सादे व्यक्ति हैं और उनमें देश के हित में काम करने की क्षमता है।’’ उद्धव ने भाजपा की ओर से कोविंद की उम्मीदवारी की घोषणा और राजग में शामिल अन्य सहयोगियों के समर्थन के बाद के एक दिन बाद यह बयान दिया था।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version