
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से असलहे और गोला बारूद बरामद किए गए।
पुलिस ने यहां बताया कि लश्कर में अभी शामिल किए गए आतंकवादी की पहचान शहबाज रसूल मीर के तौर पर की गई है जो कि नजदीक के हाजिन का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि मीर को मारकुंडल गांव में एक बगीचे से तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा गया। उसके पास से चीन निर्मित पिस्तौल, एक मैग्जीन, चार गोलियां, एक हथगोला, एक चाकू तथा अन्य सामान बरामद किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
( Source – PTI )