अपराध

कुरक्षेत्र विस्फोट की जांच को एसआईटी गठित

कुरक्षेत्र विस्फोट की जांच को एसआईटी गठित
कुरक्षेत्र विस्फोट की जांच को एसआईटी गठित

हरियाणा सरकार ने कुरक्षेत्र जिले में हरियाणा रोडवेज की एक बस में आज हुए विस्फोट की जांच करने के लिए चार सदस्यीय एक विशेष जांच टीम :एसआईटी: गठित की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :अपराध: एस.एस. कपूर की अध्यक्षता में गठित यह टीम 16 जनवरी और 13 मई को पानीपत में हुए दो अन्य विस्फोटों की भी जांच करेगी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने आज की घटना की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी :एनआईए: की मदद लेने का भी निर्णय किया है।

पिपली इलाके में हुए इस विस्फोट में कम से कम 12 यात्री घायल हुए।

( Source – पीटीआई-भाषा )