पंजाब के लुधियाना में एक पादरी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य हिंदू संगठनों का हाथ होने संबंधी विधानसभा के विपक्ष के नेता के बयान पर एक स्थानीय संगठन ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज कर 7 दिन के भीतर माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।
गैर राजनीतिक संगठन दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के महासचिव अशोक सरीन हिक्की ने आज यहां बयान जारी कर बताया कि पादरी की हत्या के मामले में संघ और अन्य हिंदू संगठनों का हाथ होने संबंधी विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा के बयान पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है।
सरीन ने बताया कि खैरा को नोटिस भेजकर उनसे उनके गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए 7 दिन के भीतर लिखित में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा गया है । ऐसा नहीं किए जाने पर आप नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इन बातों से उन्हें अवगत करा दिया गया है।
( Source – PTI )