
बीसीसीआई के संचालन के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति :सीओए: के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया अगले चार से पांच महीने में पूरी होगी।
राय ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि न्यायालय के फैसले के अनुसार जितना जल्द संभव हो ढांचा और प्रणाली लागू की जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक बीसीसीआई का सवाल है, हम एक ढांचा तैयार करेंगे, हम खातों का प्रारूप तैयार करेंगे और हम सुनिश्चित करेंगे कि कुछ प्रक्रिया तैयार की जाएं जिनके जरिये भविष्य में बीसीसीआई का संचालन सहज और लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार हो।’’ राय ने सिंगापुर के थिंक टैंक इंस्टीट्यूट आफ साउथ एशियन स्टडीज की दक्षिण एशिया पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के इतर ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘यह लंबी प्रक्रिया नहीं होगी और समिति अधिक से अधिक चार से पांच महीने में इसे पूरा कर पाएगी।’’ उच्चतम न्यायालय ने जनवरी में भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राय की अगुआई में बीसीसीआई के संचालन के लिए चार सदस्यीय पैनल नियुक्त किया था।
( Source – PTI )