
महाराष्ट्र की सरकारी फर्म महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम :एमएसआरडीसी: ने मुंबई-नागपुर सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत करीब 46,000 करोड़ रपये है।
एमएसआरडीसी ने 706 किलोमीटर लंबे ‘महाराष्ट्र समृद्धि गलियारा’ के लिए पात्रता निविदाएं आमंत्रित की हैं। पात्रता निविदाओं में कंपनियों को किसी परियोजना के लिए अपनी योग्यता और अनुभव की दावेदारी पेश करनी होती है।
एमएसआरडीसी के संयुक्त प्रबंध निदेशक किरण कुरंदकर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि परियोजना के लिए हम भूमि अधिग्रहण खत्म करने की प्रक्रिया में है। हमें उम्मीद है कि मई तक हम इस परियोजना के लिए प्रस्ताव निविदा भी निकाल देंगे।
( Source – PTI )