
साहपुर में आज मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक चार पहिया वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि साहपुर तालुका के चेरपोली गांव में दुर्घटना तड़के उस समय हुई जब राजमार्ग पर एक चार पहिया वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय पारधी, 40 वर्षीय शरवन मंजे और 47 वर्षीय गुरनाथ चीमा मंजे के रूप में हुई है। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए साहपुर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
( Source – PTI )