इस सप्ताह दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून

इस सप्ताह दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून
इस सप्ताह दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून

मौसम विभाग ने आज कहा कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून के अगले तीन-चार दिनों में पहुंचने की उम्मीद है।

मौसम विभाग :आईएमडी: ने कुछ स्थानों पर Þ Þभारी से लेकर बेहद भारी वर्षा Þ Þ और कोंकण और गोवा में Þ Þकुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा Þ Þ की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के महानिदेशक के जे रमेश ने कहा, Þ Þअगले तीन-चार दिनों में दिल्ली और पड़ोस के हिस्सों में मॉनसून पहुंचेगा। यह गुजरात और मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी उस अवधि में पहुंचेगा। Þ Þ उन्होंने कहा कि देशभर में बारिश में सामान्य स्तर से माइनस एक फीसदी की कमी आई है। इस मौसम में इस तरह की यह पहली गिरावट है, लेकिन अच्छी वर्षा से इसकी भरपाई हो जाएगी।

तटीय कर्नाटक, उ}ाराखंड, छ}ाीसगढ़, गुजरात क्षेत्र और केरल में कल Þभारी से बेहद भारी वर्षा Þ होने की संभावना है।

विदर्भ, मध्य प्रदेश, उ}ार बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओड़िशा, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और óािपुरा में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

गांगेय क्षेत्र में मॉनसून के बादल मंडरा रहे होने के मद्देनजर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उ}ाराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उ}ार प्रदेश और राजस्थान के कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने के साथ ही आंधी आने की उम्मीद है।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!