विश्व बैंक ने भारत में युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण को 25 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया
विश्व बैंक ने भारत में युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण को 25 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया

विश्व बैंक ने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 25 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है। इससे युवाओं को अधिक कुशल बनाया जा सकेगा, जिससे उन्हें रोजगार पाने में आसानी है। यह कदम कौशल भारत मिशन के अनुकूल है।

विश्व बैंक ने कहा है कि वह भारत सरकार के युवाओं को अधिक कुशल बनाने के प्रयासों में समर्थन का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से युवा भारत की आथर्कि वृद्धि और समृद्धि में और अधिक योगदान कर सकेंगे।

बैंक ने बयान में कहा कि 25 करोड़ डालर के कौशल भारत मिशन परिचालन :सिमो: को बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड ने मंजूर किया है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर 3 से 12 माह या 600 घंटे की अवधि के लघु अवधि के कौशल विकास कार्यक््रमों का बाजार के हिसाब से तर्कसंगता बढ़ सकेगी।

इस कार्यक््रम के तहत 15 से 59 साल के बेरोजगारों या अनुकूल रोजगार से वंचित लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 1.2 करोड़ 15 से 29 साल के ऐसे युवाओं को भी शामिल किया जाएगा, हर साल श्रम बाजार में उतरते हैं। इस कार्यक््रम के तहत महिलाओं को रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और उनका कौशल विकास किया जाएगा।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *