
टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी मेर ने आज दिल्ली.एनसीआर में अपने ‘एप्प’ द्वारा बुक किये गये सभी वाहन के लिए अपने रेडियो टैक्सी किराये को घटाकर 16 रपये प्रति किमी किया है।
इनकी मौजूदा सरकार द्वारा मंजूर की गई दर दिन के समय 23 रपये प्रति किमी और रात्रि के समय यात्रा करने के दौरान 28.75 रपये प्रति किमी थी जिसमें अब कमी की गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया किराया दर विशेष रूप से मेर के मोबाइल एप्प पर उपलब्ध है जिसमें कोई बढ़ा मूल्य नहीं, कोई सवारी समय का शुल्क, कोई आधार किराया नहीं और कोई रात्रि शुल्क नहीं है।
मेर के सीईओ निलेश संगोई ने कहा, ै सस्ती कीमत पर विश्वसनीय टैक्सी सेवा देने के अपने वादे पर टिके रहते हुए मेर ने दिल्ली एनसीआर में हमारे ग्राहकों के लिए सस्ती सवारी की पेशकश की है। ै
( Source – PTI )