Home राजनीति मोदी सरकार ने छीने दलितों के अधिकार : सोनिया

मोदी सरकार ने छीने दलितों के अधिकार : सोनिया

मोदी सरकार ने छीने दलितों के अधिकार : सोनिया

गुजरात में दलितों पर हुए हमलों को लेकर मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि यह ‘‘सामाजिक आतंक’’ का एक उदाहरण है, जिसे सत्तारूढ़ पार्टी ने नजरअंदाज किया है।

गुजरात में दलित गिर-सोमनाथ जिले के उना में कथित रूप से गाय की खाल उतारने को लेकर 11 जुलाई को दलित समुदाय के सदस्यों पर किए गए नृशंस हमले का विरोध कर रहे हैं। इसके मद्देनजर सोनिया ने कहा कि गुजरात का मामला ‘‘इस सामाजिक आतंक का मात्र एक उदाहरण है जिसे सरकार नजरअंदाज करती है।’’ कांग्रेस प्रमुख ने गुजरात में चार दलितों को पीटे जाने और सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किए जाने की घटना का विशेष हवाला देते हुए सरकार पर दलितों एवं आदिवासियों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया।

दलित का विरोध प्रदर्शन अहमदाबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में फैल गया है और इस दौरान हिंसात्मक घटनाएं भी हुई हैं जिनमें एक हेड कांस्टेबल पथराव में मारा गया और राज्य परिवहन की बसों पर हमला किया गया। समुदाय के तीन और सदस्यों ने भी आत्महत्या की कथित कोशिश की।

कांग्रेस ने उना मामले की जांच उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया था, ‘‘गुजरात में दलितों की रक्षा करने में अधिकारियों की विफलता हैरान कर देने वाली है। क्या यह है गुजरात माडल? अब स्वतंत्र जांच कराए जाने की आवश्यकता है।’’

( Source – पीटीआई-भाषा )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version