
धनारी थाने में कल पुलिस हिरासत में मौत के मामले में परिजनों की और से मिली तहरीर के आधार पर थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज बताया कि पुलिस हिरासत में रामनरेश यादव उर्फ नरेश (35) की मौत हो गयी थी।
उन्होंने बताया कि मृतक के भतीजे यदुवीर यादव की तहरीर पर थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाना धनारी पुलिस ने उनके गाँव जिला अलीगढ से रामनरेश को लाकर थाने में उसकी हत्या कर दी।
मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
( Source – PTI )